बॉलीवुड की मर्दानी यानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी
और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा चोपड़ा पूरे 5 साल की हो गई हैं। 9 दिसंबर को रानी और आदित्य ने बेटी का पाचंवा बर्थडे सेलिब्रेट किया। कोरोना वारयस के चलते इस बार रानी ये बेटी की बर्थडे पार्टी घर ही सेलिब्रेट की। ऐसे में बुधवार को आदिरा का बर्थडे जश्न धूम-धाम से हुआ।
कोरोना की पूरी सावधानी को देखते हुए
इस जश्न में कई बॉलीवुड सितारें अपने बच्चों के साथ के साथ पहुंचे। इस लिस्ट में करण जौहर के बच्चों यश और रूही का भी नाम था।
यश और रूही ने बड़े ही शानदार तरीके से
आदिरा चोपड़ा के बर्थडे बैश में एंट्री मारी। आदिरा का बर्थडे पर रानी ने अपने घर को पूरी लाइटों के साथ सजाया। पूरे घर को रोशनी के साथ उन्होंने घर को सजाया।
आपको बता दें कि रानी मुखर्जी की बेटी
आदिरा का जन्म 2015 में हुआ। बता दें कि रानी मीडिया से अपनी बेटी को बेहद दूर रखती है। रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्मकार और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। शादी के बाद रानी कई सालों तक फिल्मों से दूर रही है।
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान
रानी मुखर्जी ने खुद से जुड़ी उस बात का खुलासा किया है जो उनके पति और बेटी को पसंद नहीं है। रानी के मुताबिक उन्हें मेकअप में देखना न तो पति आदित्य को पसंद है और न ही बेटी आदिरा को। रानी की मानें तो जब वो अपनी फिल्म का प्रमोशन करके घर लौटीं तो आदिरा ने उनसे सवाल किया कि ‘मम्मा क्या आप शूटिंग पर गई थीं’।
जब रानी ने हां में जबाव दिया
तो बेटी ने फिर सवाल किया कि ‘क्या आपने मेकअप निकाल दिया’। रानी का कहना है कि जब भी आदिरा उन्हें बिना मेकअप देखती हैं वो ज्यादा खुश दिखाई देती है और उनके पति आदित्य को भी रानी बिना मेकअप के ही ज्यादा अच्छी लगती हैं। इसलिए जब भी रानी घर वापस लौटती हैं तब पति और बेटी सबसे पहले उन्हें मेकअप निकालने के लिए कहते हैं।