
आज भारत के लोह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जन्म जयंती है। जिसे पूरा देश अपने-अपने अंदाज में मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजली दी तो भारत के गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के संसद मार्ग स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर जाकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी है। गृहमंत्री शाह ने पटेल जयंती के मौके पर आयोजित एकता दोड़ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा की जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के अधूरे सपने को पुरा किया है और आतंकवाद के रास्तो को बंद कर दिया है।
370 और 35ए हटाने से भारत में बंद हुए आतंकवाद के रास्ते
सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही भारत में विरासतों का विलयिकरण कर एक भारत श्रेष्ठ भारत की नींव रखी थी। सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35ए रद्द कर सरदार वल्लभभाई पटेल के उस अधूरे सपने को पूरा किया है जो जम्मू-कश्मीर का बाकि देश के साथ एकीकरण का था। वहीं शाह ने यह भी कहा की जम्मू-ककश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए भारत में आतंकवाद का रास्ता थे। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रद्द कर आंतकवाद के मुख्य प्रवेशद्वार को बंद कर दिया है।