सैफ अली खान एवं करीना की
शादी को 8 साल बीत चुके हैं। हाल ही में करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट है और अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं। करीना शादी के बाद भी फिल्मों में एक्टिव हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की हैं। करीना की साल 2019 में गुड न्यूज फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार थे।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान
करीना ने सैफ एवं खुद से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने बताया कि कैसे वह सैफ से शादी के लिए राजी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करीना एवं सैफ अली खान की पहली मुलाकात फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान हुई थी। उस समय सैफ अली खान सिंगल थे और वह अपनी पत्नी से तलाक ले चुके थे।
करीना ने इस दौरान बताया कि सैफ ने
उन्हें पहली बार ग्रीस में प्रपोज किया था, और लद्दाख में शादी की बात की थी। लेकिन करीना ने सैफ के इस प्रपोजल को पूरी तरह से ठुकरा दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि अभी उन्हें थोड़ा जानने एवं समझने के लिए समय चाहिए। करीना आगे कहती है कि सैफ से शादी करने का मेरा फैसला सबसे अच्छा फैसला था।
सैफ ने किया था यह काम
खबरों की माने तो करीना को मनाने के लिए सैफ ने एक बार नहीं बल्कि कई बार उन्हें प्रपोज किया था। कई बार करीना द्वारा जब सैफ का प्रपोजल ठुकरा दिया गया, बाजवूद इसके सैफ हार नहीं माने। क्योंकि वह करीना को दिल से चाहते थे। उनके साथ घर बसाना चाहते थे। लिहाजा बाद में करीना मान गई और साल 2012 में दोनों ने बड़ी धूमधाम से शादी कर ली। सैफ करीना से उम्र में काफी छोटी हैं। इनकी मैरिज लाइफ को बाॅलीवुड के बड़े सितारे मिसाल देते हुए नजर आते हैं।