टीवी का सबसे लोकप्रिय शोज में से एक
“मेहता का उल्टा चश्मा” जिसे सालो से लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई हुई है न सिर्फ शो बल्कि इस में काम करने वाले कलाकार भी लोगो के काफी करीब है इनमे से एक है बाघा जिन्होंने अपनी एक बहुत ही अलग रोले से लोगो का दिल जीता है आज हम आपको बाघा का रोले निभाने वाले एक्टर के बारे में बताने वाले है।
शो में बाघा का रोल एक्टर तन्मय वेकरिया ने
निभाया है शो में काम करने से पहले वो बैंक में काम करते थे जहा पर उनकी सैलरी 4000 रूपये थी जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया शुरू में उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ही कुछ छोटे मोठे रोले मिले थे और कुछ समय बाद उन्होंने बाघा के रूप में शो में एंट्री ले ली।
आज जब वो एक जाने माने एक्टर बन चुके है
तो उनके पास पैसो की भी कोई कमी नहीं है सूत्रों के अनुसार तन्मय के पास में पूरे कुल 3 करोड़ रूपये की सम्पति है और वह हर एपिसोड के लगभग 22 से 25 हजार रूपये फीस के रूप में लेते है आपको ये भी बता दे की उनके पास कार का भी अच्छा खासा कलेक्शन है।
वही तन्मय अपनी लाइफ को काफी प्रिवेट
रखना पसंद करते है ये ही वजह है की वो मीडिया में काफी कम नजर आते है शो के आलावा वह सिर्फ अवार्ड शो में नजर आते है वो अपने बाघा स्टाइल के जरिये लोगो के बीच में अपनी छाप छोड़ते चुके है देखते है की आने वाले समय में वो आगे क्या करते है।